कीव | यूक्रेन में सर्दी के मौसम के दौरान इन्फ्लूएंजा महामारी से लगभग 313 लोगो की जान चली गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मौत की वजह एच1एन1 फ्लू यानी स्वाइन फ्लू है। हालांकि मृतकों कोई सटीक संख्या नहीं पता चल पायी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, ये मौतें यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में हुईं, लेकिन दक्षिण ओडेसा और कीव सर्वाधिक प्रभावित हुए। दक्षिणी ओडेसा में 40 और कीव में 37 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
बयान के मुताबिक, मृतकों का टीकाकरण नहीं हुआ था और उनमें से दो-तिहाई ने देर से उपचार कराया, जिसकी वजह से इनकी मौत हो गई। यूक्रेन ने 16 जनवरी को इन्फ्लूएंजा महामारी की घोषणा की थी। इससे देश की 9.6 प्रतिशत आबादी पीड़ित है। प्रशासन ने कॉलेजों, स्कूलों और किंडरगार्टन को बंद करने का आदेश दिया है और इस वायरस से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर रक्षात्मक मास्क पहनने की सलाह दी गई है।