International

पाकिस्तानी जांच दल के भारत दौरे की संभावना

pathankot-air-base-reuters.jpg.image.975.568

इस्लामाबाद | पठानकोट हमले की जांच कर रहे दाल की भारत आने की संभावना है। भारत में पठानकोट स्थित सैन्य अड्डे पर जनवरी में हुए हमले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की कथित भूमिका की जांच और इस संबंध में सबूत एकत्र करने के लिए पाकिस्तान का एक जांच दल अगले माह भारत का दौरा कर सकता है। समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ राजनयिक ने बताया, “पाकिस्तानी जांच दल के भारत दौरे की उम्मीद है।” उन्होंने हालांकि यह भी बताया कि इसकी तारीख अभी तय नहीं है।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने शुक्रवार को हमले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद जांच दल के भारत दौरे का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पठानकोट हमले के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने छह सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। पाकिस्तानी जांच दल घटनास्थल का दौरा करेगा और भारतीय दावों के संबंध में सबूत एकत्र करेगा, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी हमले की साजिश पाकिस्तान में की गई थी और इसे सीमा पार से आए आतंकवादियों ने अंजाम दिया। जांचकर्ता भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से भी मिलेंगे, जो इस मामले की जांच कर रही है। राजनयिक सूत्र ने बताया कि भारत, पाकिस्तान के जांच दल का स्वागत करने और जांच में उन्हें हरसंभव मदद देने को तैयार है।

=>
=>
loading...