Sports

लावेजी बन सकते हैं चीनी सुपर लीग क्लब का हिस्सा

images (14)

पेरिस | फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को अर्जेटीनी फारवर्ड एजकिल लावेजी चीनी सुपर लीग क्लब हेबेई चाइना फार्च्यून से जुड़ सकते हैं। मीडिया के मुताबिक, चीनी क्लब ने लावेजी के साथ करार किया है लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नई हुई है। ऐसा कहा जा रहा कि क्लब ने लावेजी को इस करार के बदले 1.13 करोड़ डॉलर दिए हैं। पीएसजी के साथ लावेजी का करार अगले साल जून में समाप्त हो रहा है। वह हेबेई की भरपूर मदद कर सकते हैं, क्योंकि इस क्लब को इसी साल चीनी सुपर लीग में खेलने का मौका मिला है।

=>
=>
loading...