Entertainment

विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के समर्थन: अक्षय

interview-profile-entertainment-20140807-bollywood-kashyap-akshay_77852d14-b3a4-11e5-87b3-9157ef61c9c7_1455885411_725x725

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं। अक्षय देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा भारतीयों को ऊंचा उठने और नई उपलब्धियां पाने के लिए प्रेरित करता है।

अक्षय कुमार ने कहा फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ भारतीयों को कुवैत से मुक्त कराने की घटना पर आधारित है। फिल्म के एक प्रभावशाली दृश्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराते दिखाया गया है गुरुवार को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने यह फैसला लिया था।

=>
=>
loading...