International

मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट

5583ba886371c

इस्लामाबाद | पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ 2007 में लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के दौरान कट्टरपंथी गाजी अब्द़ुल रशीद की हत्या के मामले पाकिस्तान की एक अदालत ने गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मुशर्रफ को 16 मार्च को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है।

अदालत ने मामले में पेश होने के लिए स्थायी छूट देने की मुशर्रफ की याचिका को भी नामंजूर कर दिया है। पूर्व राष्ट्रपति मामले की 55 सुनवाइयों के दौरान कभी अदालत में पेश नहीं हुए। लाल मस्जिद की तीन दिवसीय सैन्य घेराबंदी में छात्रों और सैन्यकर्मियों सहित कई लोगों की जान चली गई थी।

=>
=>
loading...