Entertainment

‘मिस्टर एंड मिसेज सदाचारी’ के समर्थन में रणवीर

M_Id_395863_Ranveer_Singh

मुंबई | अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में अपने ऑनक्रीन भाई वैभव तत्ववादी की आगामी मराठी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज सदाचारी’ को अपना समर्थन दे रहे हैं। वह संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में छीमाजी अप्पा की भूमिका में नजर आए थे, जिसमें रणवीर ने मराठी पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था। रणवीर ने वैभव की फिल्म के लिए शुभकामना दी। सूत्र के मुताबिक, रणवीर और वैभव ने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग के दौरान सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाए।

फिल्म में भले ही दोनों के विचार एक-दूसरे से नहीं मिलते थे, लेकिन असल जिंदगी में दोनों का एक-दूसरे के प्रति अच्छा बर्ताव रहा है। रणवीर ने उनकी फिल्म के समर्थन में एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो मे रणवीर ने कहा, “हाय मैं रणवीर हूं, और मेरे भाई वैभव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज सदाचारी’ देखना न भूलें।” ‘मिस्टर एंड मिसेज सदाचारी’ मारधाड़ से भरपूर, रोमांटिक मराठी फिल्म है। इसमें प्रार्थना बहेड़े, वैभव तत्ववादी, उमा सरदेशमुख और मोहन जोशी जैसे सितारे हैं। आशीष वाघ द्वारा निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है।

=>
=>
loading...