मुंबई। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की आगामी फिल्म का गीत ‘जबरा फैन’ भोजपुरी, गुजराती, बांग्ला और पंजाबी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं में जारी किया गया। किंग खान का कहना है कि उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, यश चोपड़ा, रजनीकांत और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें इन सब पर गर्व है।
शाहरुख ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘लुंगी डांस’ गाने के जरिए से सुपरस्टार रजनीकांत के प्रति अपना विशेष लगाव जाहिर किया था। उन्होंने कहा कि वह रजनीकांत के अनगिनत फैन में से एक हैं। शाहरुख ने सोमवार रात ट्विटर पर लिखा, “यशजी की तरह किसी ने पंजाबी संस्कृति की पवित्रता को नहीं दिखाया। यह सिर्फ आप हैं। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। ‘फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज होगी।