Entertainment

आजादी की राह आसान नहीं: संजय दत्त

Mumbai: Bollywood actor Sanjay Dutt with his wife Manyata as he leaves his residence to return to jail after the Yerwada Prison authorities rejected his plea for the extension of his furlough, in Mumbai on Saturday. PTI Photo by Shashank Parade (PTI1_10_2015_000107B)

Mumbai: Bollywood actor Sanjay Dutt with his wife Manyata as he leaves his residence  to return to jail after the Yerwada Prison authorities rejected his plea for the extension of his furlough, in Mumbai on Saturday. PTI Photo by Shashank Parade (PTI1_10_2015_000107B)

पुणे | यरवदा केंद्रीय कारागार (वाईसीजे) से सजा काटकर गुरुवार सुबह रिहा हुए अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि आजादी की राह आसान नहीं है। संजय (56) का चार्टर्ड विमान से मुंबई के लिए रवाना होने से पूर्व यहां उनके असंख्य प्रशंसकों ने स्वागत किया। इस दौरान संजय ने संवाददाताओं से कहा, “आजादी की राह आसान नहीं है।” संजय ने भरपूर समर्थन देने के लिए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को भी धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, “मैं यहां उनकी (प्रशंसकों) की वजह से हूं।” संजय रुपहले पर्दे पर पिछली बार ‘पीके'(2014) फिल्म में नजर आए थे, जिसका निर्देशन उनके करीबी दोस्त निर्देशक राजकुमार हिरानी ने किया था। संजय को 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल के सश्रम कारावास की सजा दी थी। उन्हें 1993 में गिरफ्तार किया गया था। वह विचाराधीन कैदी के रूप में पहले ही 18 महीने की सजा काट चुके थे और बाकी बची सजा काटने के लिए मई 2013 में जेल भेज दिए गए थे।

=>
=>
loading...