National

बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है : रामनाथ कोविंद

kovin

पटना | बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार हर घर में शौचालय, हर घर तक सड़क और साफ पानी मुहैया कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है। राज्यपाल ने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था हर हाल में कायम रहेगी। राज्य आज देश में अपराध के मामले में 22वें नंबर पर है।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संगठित अपराध को रोकने का काम कर रही है। राज्य की जनसंख्या के अनुपात में 43 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से जारी है। राज्यपाल ने कहा कि लोक शिकायतों के निवारण के लिए नए अधिनियम को लागू किया गया है। अभिभाषण में शिक्षा के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में ‘ड्राप आउट’ छात्रों की संख्या में कमी आई है। कोविंद ने सरकार की प्राथमिकता को गिनाते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए कृषि रोड मैप बनाकर काम किया जा रहा है। किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र और बर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध कराया गया है, जिससे किसान ज्यादा पैदावार पा सकें।

=>
=>
loading...