पोटरे अलेग्रे | अर्जेटीना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी आंद्रेस डी अलेसांद्रो अपने पूर्व क्लब रिवर प्लेट के साथ ऋण आधारित करार पर फिर से जुड़ गए। मीडिया के मुताबिक आंद्रेस काफी समय से अपने पूर्व क्लब में लौटना चाहते थे और अंतत: वह रिवर प्लेट से फिर से करार हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने कहा, “मैं इसलिए जा रहा हूं क्योंकि मैं यही चाहता था। यह आसान नहीं था, मैं इस क्लब का शुक्रगुजार हूं।”
आंद्रेस 2008 में अर्जेटीना के ही एक अन्य क्लब सान लोरेंजो को छोड़कर ब्राजीलियाई क्लब इंटरनासियोनाल से जुड़ गए थे। इंटरनासियोनाल के लिए खेलते हुए आंद्रेस ने 2010 में कोपा लिबेर्तादोरेस, 2008 में कोपा सुदामेरिकाना और छह बार रियो ग्रांडे चैम्पियनशिप जीताने में मदद की। इंटरनासियोनाल के साथ उनका अनुबंध 2017 तक का है। आंद्रेस ने अपना पेशेवर करियर रिवर प्लेट के साथ ही शुरू किया था।