Entertainment

बिपाशा सबकुछ खूबसूरत बना देती हैं : करण सिंह ग्रोवर

351959-bipasha-basu-and-karan-singh-grover-were-seen-at-the-ccl-match_1446795779_725x725

मुंबई | अभिनेता करण सिंह ग्रोवर का कहना है कि अभिनेत्री बिपाशा बसु हर चीज को खूबसूरत बना देती हैं। ‘अलोन’ फिल्म के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर बिपाशा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसमें करण टॉपलेस हैं, जबकि बिपाशा हल्के नीले रंग की बिकिनी पहनी हुई हैं। करण ने गुरुवार को साझा की गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “आप सबकुछ खूबसूरत बना देती हैं।”

दोनों की इस तस्वीर और करण की इस टिप्पणी से इस तरह की अटकलों को बल मिला है कि दोनों के बीच संबंध दोस्ती से कहीं अधिक है। करण का इस सप्ताह उनकी दूसरी पत्नी और टेलीविजन अभिनेत्री जेनिफर विंगेट से तलाक हो गया। करण को आखिरी बार ‘हेट स्टोरी 3’ में देखा गया था और अब वह ‘3 देव’ में नजर आने वाले हैं।

=>
=>
loading...