इस्लामाबाद | पाकिस्तान में भारतीय राष्ट्रध्वज फहराने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली के पाकिस्तानी प्रशंसक को जमानत मिल गई है। पंजाब प्रांत की अदालत ने उसे जमानत दी। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ओकारा की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने उमर दराज की जमानत याचिका स्वीकार कर ली, जो पिछले करीब एक माह से जेल में बंद था।
दराज को 25 जनवरी को अपने घर की छत पर भारत का राष्ट्रध्वज फहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 18 फरवरी को मजिस्ट्रेट अनीक अनवर ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश असदुल्ला सिराज के समक्ष नई जमानत याचिका दायर की गई थी। अदालत ने शुक्रवार को दराज की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए उसे 50,000 रुपये का मुचलका भरने का आदेश दिया। दराज मुचलके की यह राशि शनिवार को अदालत में जमा करने वाला है।