International

बान की-मून का यूरोप, अफ्रीका दौरा

538712-ki-moon

संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून अगले सप्ताह जेनेवा, मैड्रिड और उसके बाद बुर्किना फासो, मॉरितानिया और अल्जीरिया का दौरा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने शुक्रवार को बताया, “वह (बान) संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत डेनियल बारेनबोइम के नेतृत्व में पश्चिम-पूर्वी दीवान ऑर्केस्ट्रा को संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक सांस्कृतिक हिमायती के रूप में नामित करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि यह ऑर्केस्ट्रा इजरायल, फिलीस्तीन तथा कई अरब देशों के युवा संगीतकारों को एक मंच पर लाता है।

दुजारिक ने बयान में कहा कि बान सोमवार को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 31वें सत्र के पहले दिन परिषद को संबोधित करेंगे। बान जेनेवा में रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव के साथ रशियन रूम का भी उद्घाटन करेंगे। वह कुछ गैर सरकारी संगठनों से भी मुलाकात करेंगे। बान मंगलवार को मैड्रिड का दौरा करेंगे, जहां वह स्पेन के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह दो मार्च को बुर्किना फासो जाएंगे। वह शुक्रवार को मॉरितानिया के दौरे पर होंगे।

=>
=>
loading...