मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने पति संजय और सास रानी कपूर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। करिश्मा के वकील का कहना है कि यह तलाक के मामले से बिल्कुल अलग है। करिश्मा की वकील क्रांति साठे ने सूत्रों को बताया, यह तलाक का मामला नहीं है। यह प्रताड़ना का मामला है, जो अभी चल रहे तलाक के मामले से बिल्कुल अलग है।
यह पारिवारिक अदालत के तहत नहीं आता, न्यायिक अदालत के तहत आता है। वह अपने लिए कुछ नहीं मांग रहीं। साठे ने कहा,यह उनके बच्चों (बेटा कियान राज कपूर और बेटी समायरा कपूर) के लिए है। वह अपने बच्चों की सुरक्षा चाहती हैं। इस साल पूर्व में आई खबरों के मुताबिक, संजय द्वारा दायर तलाक याचिका में दावा किया गया था कि करिश्मा ने उनसे संपत्ति के लिए शादी की थी।