Entertainment

बालाकृष्णा की 100वीं फिल्म की वजह आगामी फिल्म ‘रुद्राक्ष’ टली

Krishna-Vamsi-e1427167160295

चेन्नई। फिल्मकार कृष्णा वामसी ने जाने-माने अभिनेता नन्दमूरी बालाकृष्णा की 100वीं फिल्म का निर्देशन शुरू करने के लिए तेलुगू की अपनी आगामी भुतहा फिल्म ‘रुद्राक्ष’ का काम आगे टालने का निर्णय लिया है। इसकी शूटिंग जून में शुरू होनी थी। वामसी से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, कृष्णा वामसी को बालाकृष्णा की 100वीं फिल्म के निर्देशन के लिए चुना गया है। उन्हें पहले ‘रुद्राक्ष’ का काम पूरा करना था, लेकिन उन्होंने बालाकृष्णा की फिल्म पर काम शुरू करने के लिए इसे टाल दिया है।

बालाकृष्णा की 100वीं फिल्म का निर्देशन करने के लिए पांच निर्देशकों में होड़ थी। सूत्र ने कहा, कृष्णा वामसी काफी अर्से से बालाकृष्णा के साथ काम करने की योजना बनाते रहे हैं। उन्होंने काफी पहले ही पटकथा भी तैयार कर ली थी और इसे पिछले माह बालाकृष्णा को सुनाया, जिसे सुनने के बाद बालाकृष्णा ने उसमें काम करने में दिलचस्पी दिखाई। बालाकृष्णा की 100वीं फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने के आसार हैं।

=>
=>
loading...