लॉस एंजेलिस, 8 मार्च (आईएएनएस)| तीन साल बाद इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में वापसी करने वालीं रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को निराशा हाथ लगी। महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में उन्हें जापान की नाओमी ओसाक से हारकर बाहर होना पड़ा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका ने शारापोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी।
ओसाका का सामना अब दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-31 एग्निएज्का रदवांस्का से होगा।
इस बीच, आस्ट्रेलिया की सैम स्तोसुर ने भी महिला एकल वर्ग के पहले दौर में अमेरिका की लॉरेन डेविस को 3-6, 6-3, 6-3 से मात दी। उनकी भिड़ंत अब क्रिस्टिना म्लादेनोविक से होगी।
अमेरिका की 16 वर्षीया खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा के वर्ल्ड नम्बर-94 फ्रांसीसी खिलाड़ी पॉलिने पार्मेटियर को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में रूसी खिलाड़ी एनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा के खिलाफ भिडं़त पक्की कर ली है।
स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक ने दो घंटे और 23 मिनट तक चले मैराथन मैच में हंगरी की टेनिस खिलाड़ी टीमिया बाबोस को 1-6, 6-1, 7-6 से हराया।
बेनकिक का सामना अब दूसरे दौर में येलेना ओस्टापेंको से होगा।