Business

ट्रीबो होटल ने भारत, अमेरिका में आईपी सुरक्षा पेटेंट दाखिल की

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| ट्रीबो होटल ने अपने स्वामित्व गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए आईपी सुरक्षा के मद्देनजर भारत और अमेरिका में चार परवाने यानी पेटेंट दाखिल की है।

इन परवानों के मिलने से ट्रीबो अपने व्यापक और 70 से अधिक देशों में फैले हुए करीब 400 फ्रेंचाइजी होटलों की निगरानी व नियंत्रण कर सकेगा। ट्रीबो के सह-संस्थापक कदम जीत जैन ने कहा, होटलों की गुणवत्ता हमेशा अमूर्त होती है जिसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है। परंपरागत रूप से गुणवत्ता की माप कार्येतर होती है। हम होटल में अपने मेहमानों को अलग-अलग चीजों के अनुभवों से जानते हैं जिनमें एयर कंडीशनर कार्य के स्तर से लेकर दीवारों के रिसाव और पानी के नल में पानी के दबाव भी शामिल होते हैं।

उन्होंने कहा कि पेटेंट ट्रीबो की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा, नवाचारी प्रौद्योगिकी के उत्पादों व समाधानों का इस्तेमाल करते हुए हर पर्यटक को अनोखा व उच्च गुणवत्ता सेवा का अनुभव दिलाने के लिए यह हमारी प्रतिबद्धता का साक्ष्य है।

=>
=>
loading...