International

उत्तर कोरिया : पूर्वी सागर में छोटी दूरी की मिसाइलें दागी

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण विफल, दक्षिण कोरियाNorth-Korea missile test

North-Korea-test-fires-four-short-range-missiles-into-Yellow-Sea

सियोल । उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बावजूद गुरुवार को एक बार फिर मिसाइल का परीक्षण किया। यह कम दूरी का मिसाइल है, जिसे पूर्वी सागर की ओर दागा गया। उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण की जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मून सांग ग्युन ने बताया कि उत्तर कोरिया ने सुबह 10 बजे वॉनसान से मिसाइल दागा।

उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उसके खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी दिए जाने के कुछ घंटों बाद ही ये परीक्षण किए। उत्तर कोरिया के खिलाफ नए प्रतिबंध उसके हालिया परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी के रॉकेट परीक्षण के कारण लगाए गए हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को जिन मिसाइलों का परीक्षण किया है, उसके प्रकार तथा संख्या का पता लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, दक्षिण कोरिया के सशस्त्रबलों ने उत्तर कोरियाई सेना की गतिविधियों की निगरानी भी तेज कर दी है।

उत्तर कोरिया के खिलाफ नए प्रतिबंधों को संयुक्त राष्ट्र के लगभग सात दशक के इतिहास में सबसे कड़ा और प्रभावकारी असैन्य उपाय करार देते हुए दक्षिण कोरिया ने कहा कि इससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को उत्तर कोरिया को अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ने के लिए बाध्य करने तथा समझाने-बुझाने में सहायता मिलेगी। उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने चौथी बार उस पर प्रतिबंध संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे पहले उत्तर कोरिया के खिलाफ 2006, 2009 और 2013 में भी प्रतिबंध प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।

=>
=>
loading...