सियोल । दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नए प्रस्ताव की सराहना की है। उसने इसे संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक सख्त और प्रभावकारी प्रस्ताव बताया। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस प्रस्ताव में उत्तर कोरिया पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसका वह स्वागत करता है और इसे अपना हर तरह से समर्थन देता है।
इस बयान में उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण और रॉकेट लांच को ‘बर्दाश्त नहीं करने योग्य’ करार देते हुए दक्षिण कोरिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का नया प्रस्ताव अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की उस दृढ़शक्ति का प्रतीक है, जिसके तहत उत्तर कोरिया को उसके गलत एवं उकसावे वाले कृत्यों की कीमत चुकानी पड़ेगी। उत्तर कोरिया द्वारा छह जनवरी को परमाणु परीक्षण और सात फरवरी को लंबी दूरी के रॉकेट लांच के बाद सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों ने एकमत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।