International

इंडोनेशिया में नहीं रुक रहे भूकंप के झटके

people-gather-outside-baiturrahman-mosque-after-earthquake-hit-banda-aceh

जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा में बुधवार को आए तेज भूकम्प के बाद गुरुवार सुबह भी हल्के झटके महसूस किए गए।मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि गुरुवार को महसूस किए गए भूकम्प के झटकों की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 रही।

अधिकारी ने कहा कि भूकंप सुबह 7.10 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया, जिसका केंद्र 598 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम मेंतावई द्वीपों में और समुद्र तल से 10 किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात 11.08 बजे इस क्षेत्र में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

=>
=>
loading...