मेक्सिको सिटी । मादक पदार्थो का सरगना जोआकिन ‘अल कैपो’ गुजमान के अधिवक्ता ने बुधवार को कहा कि अल कैपो जल्द से जल्द अमेरिका भेजे जाने की मांग कर रहा है। अल कैपो के वकील जोस रेफुजिओ नुनेज ने एक स्थानीय रेडियो फार्मूला को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनके मुवक्किल ने मंगलवार को उनसे प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा।
नुनेज के अनुसार, गुजमान ने कहा, “जितना जल्दी हो सके मेरा प्रत्यर्पण हासिल करने की कोशिश कीजिए।” नुनेज ने कहा, “उसने मुझसे यह बात बहुत ही बेधड़क होकर कही।” उसके वकील ने कहा कि प्रत्यर्पण में कम से कम दो माह और लगेंगे।
=>
=>
loading...