बीजिंग | चीन की आबादी 2020 के अंत तक लगभग 1.42 अरब हो जाएगी। सरकार द्वारा शनिवार को जारी पंचवर्षीय योजना के मसौदे में यह बात सामने आई। राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन की 2015 के अंत तक आबादी 1.37462 अरब रही है।नेशनल पीपुल्स कांग्रेस को सौंपे 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) के मसौदे के मुताबिक, देश में बुनियादी नीति के रूप में परिवार नियोजन नीति को शामिल किया जाएगा और दो संतान नीति को पूरी तरह से लागू किया जाएगा।
मसौदे के मुताबिक, चीन में असंतुलित लिंग अनुपात विश्व के अन्य देशों की तुलना में सर्वाधिक है। इसे व्यापक कदमों के साथ सुलझाया जाएगा मसौदे के मुताबिक, प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल में सुधार किया जाएगा और इससे संबंधित नीतियों में संशोधन किया जाएगा। दो संतान नीति को लागू किया जाएगा। परिवार नियोजन सेवा प्रबंधन और जन्म पंजीकरण सेवा प्रणाली में सुधार किया जाएगा।