International

चीन : धोखाधड़ी के 1,000 से ज्यादा मामले ऑनलाइन अदालत में आए

China-Supreme-People’s-Court-Decides-in-Favor-of-AMSC

बीजिंग। पिछले साल चीन की अदालतों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के 1,000 से ज्यादा मामलों पर सुनवाई की। सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीपी) में आपराधिक मामलों के वरिष्ठ न्यायाधीश ली रूईयी ने कहा, कई मामलों में पीड़ितों से लाखों और करोड़ों युआन की धोखाधड़ी हुई। सबसे गंभीर मामलों में 10 करोड़ युआन से अधिक (1.53 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की धोखाधड़ी वाला मामला शामिल है।

इंटरनेट से जुड़े धोखाधड़ी मामलों में आमतौर पर पहचान छिपाना शामिल होता है और सॉफ्टवेयर अपराध करने वाले की पहचान व फोन नंबर छिपा लेता है। ली के अनुसार, अपराध की गंभीरता कई कंपनियों को दिवालियापन की कगार पर ले आई, जबकि कुछ पीड़ितों ने खुदकुशी तक कर ली। न्यायाधीशों ने दूससंचार धोखाधड़ी समूहों के सदस्यों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आदेश दिया है।

=>
=>
loading...