मीरपुर (ढाका)| बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रविवार को जारी एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत के सामने 121 नों का लक्ष्य रखा है। पांच बार के चैम्पियन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बारिश के कारण 15 ओवरों तक सीमित किी गए मैच में मेजबान टीम को 15 ओवरों में 5 विकेट पर 120 रनों पर सीमित कर दिया। दूसरी बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम के लिए महमुदुल्लाह रियाज ने सबसे अधिक नाबाद 33 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अश्विन, नेहरा, बुमराह और जडेजा एक-एक विकेट लिए।
एशिया कप 2016 फाइनल
=>
=>
loading...