SportsTop News

एशिया कप : भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य

एशिया कप फाइनल, भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य, बांग्लादेश, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियमBangladesh cricketer Soumya Sarkar (L) plays a shot as the Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni (R) looks on during the Asia Cup T20 cricket tournament final match between Bangladesh and India at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on March 6, 2016. / AFP / MUNIR UZ ZAMAN (Photo credit should read MUNIR UZ ZAMAN/AFP/Getty Images)

मीरपुर (ढाका)| बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रविवार को जारी एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत के सामने 121 नों का लक्ष्य रखा है। पांच बार के चैम्पियन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बारिश के कारण 15 ओवरों तक सीमित किी गए मैच में मेजबान टीम को 15 ओवरों में 5 विकेट पर 120 रनों पर सीमित कर दिया। दूसरी बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेश टीम के लिए महमुदुल्लाह रियाज ने सबसे अधिक नाबाद 33 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अश्विन, नेहरा, बुमराह और जडेजा एक-एक विकेट लिए।

एशिया कप 2016 फाइनल

=>
=>
loading...