इस्तांबुल । तुर्की के एजियन तट पर शरणार्थियों से भरी दो नौकाएं रविवार को पलट गईं, जिससे 18 शरणार्थियों की मौत हो गई। यह नौका ग्रीस की ओर जा रही थी। समाचार पत्र ‘हुर्रियत’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि नौकाओं में सवार लोग सीरियाई थे। यह नौका तुर्की के पश्चिमी प्रांत अयदिन के डिडिम से रवाना हुई थी। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, तुर्की के तटरक्षक बलों ने 15 शरणार्थियों को बचा लिया, जबकि कई लापता हैं। शवों और घायल शरणार्थियों को वापस डिडिम लाया गया। बचाव कार्य जारी हैं।
=>
=>
loading...