भोपाल। मध्य प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवालयों में श्रद्घालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और विशेष पूजा-अर्चना का क्रम जारी है। श्रद्घालु विशेष अनुष्ठान कर मनौती पूरी करने की कामना कर रहे हैं। देश के प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन और पूजन के लिए रविवार देर रात से ही श्रद्घालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं और सोमवार की अल सुबह भस्मारती के बाद दर्शन का दौर शुरू हो गया।
इस मौके पर महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया है। यहां आने वाले श्रद्घालुओं के दर्शन के लिए 44 घंटे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। भोपाल के करीब स्थित भोजपुर के शिव मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। लगभग 21 फुट ऊंचे इस शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया है। दर्शन करने आए श्रद्धालु नारियल, धतूरे के फल व पुष्प अर्पित कर महादेव को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिग की पूजा करने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है।
देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे श्रद्घालु शिवलिंग की पूजा कर अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना कर रहे हैं। राज्य के अन्य क्षेत्रों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित अन्य स्थानों के शिवालयों में भी श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर कई स्थानों पर भगवान शिव की शोभायात्राएं भी निकाली जा रही हैं।