Business

चीन के बाजार पर क्यूबा के रम ब्रांड की नजर

chinese-market

हवाना। क्यूबा की एक लोकप्रिय रम ब्रांड कंपनी ने शनिवार को एशियाई बाजार में अपना कारोबार फैलाने का ऐलान किया। कंपनी विशेष रूप से चीन में अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है। हवाना क्लब इंटरनेशनल एस.ए के विपणन एवं बिक्री विभाग प्रमुख मिरेल्स एकोस्टा ने कहा कि हवाना क्लब ने एशियाई देशों में एक जबरदस्त प्रचार अभियान शुरू किया है, जिससे कंपनी का निर्यात बढ़ सकता है। गौरतलब है कि 140 से अधिक देशों में सर्वाधिक बिकने वाली 100 रम ब्रांडों की सूची में हवाना क्लब 24वें स्थान पर है। इसकी सालाना 40 क्रेट बिक्री होती है।

=>
=>
loading...