Entertainment

‘हिस्ट्री टीवी 18’ चैनल ‘देसी’ होने जा रहा

HistoryTV18_logoमुंबई। भारत की विविध संस्कृति को छोटे पर्दे पर पेश करने के लिए टेलीविजन चैनल ‘हिस्ट्री टीवी 18’ शीघ्र ‘स्थानीय होगा’ और नए भारतीय कार्यक्रम पेश करेगा। चैनल विश्वस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सामग्री पेश करने के बाद ग्रामीण दर्शकों को ध्यान में रखते हुए देश के हर कोने से कहानियां लेकर आएगा। यह जानकारी सोमवार को एक बयान के माध्यम से दी गई। चैनल के ‘देसी’ होने की शुरुआत इसी माह ‘ओएमजी! ये मेरा इंडिया’ शो से हुई, जिसके मेजबान अभिनेता-हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक थे। कार्यक्रम 10 मार्च को प्रसारित होगा।

कार्यक्रम में देश के लोगों और स्थानों के बारे में आश्चर्यजनक चीजें दिखाई जाएंगी। इस नए लक्ष्य के साथ कार्यक्रमों की शूटिंग भारत में की जाएगी और अंग्रेजी व हिंदी के मिले-जुले कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। ‘टीवी 18’ की उपाध्यक्ष और विपणन अध्यक्ष संगीता अय्यर ने कहा, यह हमारे सभी दर्शकों के लिए एक रोमांचक खबर है कि हम अब स्थानीय कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं और खासतौर पर भारतीय व यहां फिल्माए गए शो लान्च कर रहे हैं।

=>
=>
loading...