पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में 30 साल के एक शख्स की सोमवार को क्रिकेट खेलते हुए मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक की पहचान नालासोपारा निवासी विजय पटेल के रूप में हुई हैं।
महाराष्ट्र के जालाना में 25 दिसंबर को एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। मैच के दौरान 32 वर्षीय विजय पटेल बैटिंग कर रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। वो अचानक चक्कर खाकर गिर गए। विरोधी खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर हुआ क्या। सब उनके पास आए लेकिन उनकी आंखों के सामने बल्लेबाज की मौत हो गई।
25 दिसम्बर को हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजय को साथी खिलाड़ी के साथ बातचीत करते देखा गया। जब विजय बीच क्रीज पर जा रहे थे तो उन्हें कुछ बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद वे गिर पड़े। लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े मगर उनकी हालत बिगड़ी और देखते देखते उनकी वहीं मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई है, लेकिन पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस और मेडिकल टीम वहां पहुंची और मृतक के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया है।