चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में युवाओं के उत्थान हेतु कई जनकल्याणकारी पहल करती नजर आती है। पंजाब सरकार के सराहनीय प्रयासों की देन है कि आज राज्य से पलायन का क्रम थमता नजर आ रहा है। Punjab के युवाओं के अब राज्य में ही रोगजार उपलब्ध कराया जा रहा है। AAP पंजाब के हैंडल से एक आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें ये स्प्ष्ट बताया गया है कि Bhagwant Mann सरकार
युवाओं को सशक्त बनाने और पलायन रोकने में कितनी सफल हुई है। इस आंकड़े के तहत बताया गया है कि मान सरकार ने अपने 33 माह के कार्यकाल में 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया है। वहीं रोजगार के क्षेत्र में कई और कीर्तिमान गढ़े हैं जिससे युवा लाभवान्वित हैं।
AAP पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक विस्तृत आंकड़ा जारी किया गया है। इस आंकड़े के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि भगवंत मान सरकार युवाओं को सशक्त बनाने में कितना सफल साबित हुई है। ‘आप पंजाब‘ द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पंजाब सरकार ने 33 महीनों के कार्यकाल में 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने का काम किया है। इसके अलावा 4700 प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से 2.65 लाख से अधिक निजी नौकरियाँ दी गई हैं।
कौशल प्रशिक्षण का महत्व समझते हुए सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार ने 64000 से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम किया है, जिसमें 47000 से ज्यादा उम्मीदवार रोजगार हासिल कर चुके हैं। Punjab में स्व-रोजगार पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सरकार ने 1.77 लाख स्व-रोजगार ऋण के लिए निर्देशित किए हैं। जबकि Mai Bhago Institute में लड़कियों के लिए एनडीए की तैयारी के लिए केन्द्र स्थापित कर बड़ी पहल की गई है।
पंजाब में जारी रहेगा नौकरी उपलब्ध कराने का क्रम!
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया है कि 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के बाद भी रफ्तार नहीं थमेगी। CM Bhagwant Mann ने कई सार्वजनिक मंचों से स्पष्ट किया है कि योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी देने का क्रम जारी रहेगा। वहीं पंजाब में विभिन्न निवेशकों को आकर्षित कर निजी नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे, ताकि युवाओं को लाभवान्वित किया जा सके।