BusinessTop News

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट, IT स्टॉक्स लुढ़के, फार्मा में तेजी

मुंबई। सोमवार को आई जबरदस्त तेजी के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 180 अंक की गिरावट के साथ 82,249.60 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। यह 0.64 फीसदी या 518 अंक की गिरावट के साथ 81,914 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.53 फीसदी या 133 अंक की गिरावट के साथ 24,791 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एनएसई पर ट्रेडेड 2367 शेयरों में से 1267 शेयर हरे निशान पर और 1020 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

सेंसेक्स पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट इन्फोसिस, जोमैटो, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट, रिलायंस, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर में देखने को मिली। वहीं, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टाइटन, टेक महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

सेक्टोरेल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी फार्मा में 1.98 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.05 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.63 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.12 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.16 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी आईटी में 1.46 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.74 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.35 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.30 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.72 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.18 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.22 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH