लखनऊः मोटोरोला ने इस महीने की शुरुआत में Moto G51 5G को भारत में पेश किया है। Moto G51 5G एक पॉकेट फ्रेंडली 5जी स्मार्टफोन है। Moto G51 5G की बिक्री फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर हो रही है। Moto G51 5G भारत में लॉन्च होने वाला मोटोरोला का सबसे सस्ता 5जी फोन है। आज यानी 16 दिसंबर को इस फोन की पहली सेल है।
Moto G51 5G की भारत में कीमत
Moto G51 5G की कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन को एक्वा ब्लू और इंडिगो ब्लू में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Moto G51 5G की स्पेसिफिकेशन
Moto G51 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित My UX दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 480 Pro प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है।
Moto G51 5G का कैमरा
Moto G51 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इस लेंस का अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
Moto G51 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, NFC, FM रेडियो, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 20W की रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट है।