EntertainmentTop News

पॉपुलर एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन

मुंबई। पॉपुलर एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता का 23 मई को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों मुकुल देव कीतबीयत खराब चल रही थी, जिसके चलते वे आईसीयू में थे। मुकुल देव के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। एक-एक कर स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मुकुल देव का एक्टिंग करियर

बता दें, मुकुल देव ने 1996 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ में विजय पांडे का किरदार निभाते हुए अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की। इसके बाद वह दूरदर्शन के कॉमेडी शो ‘एक से बढ़कर एक’ में भी दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने कहानी घर-घर की, कहीं दिया जले कहीं जिया जैसे शोज में भी काम किया। वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘दस्तक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। वह अपने करियर में ‘आर राजकुमार’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘वजूद’, ‘भाग जॉनी’, ‘जय हो’ और ‘क्रीचर 3डी’ जैसी फिल्में में भी काम नजर आए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH