Top NewsUttar Pradesh

पिता के शव के पास 3 दिनों तक भूख से तड़पते रहे मासूम, पड़ोसियों से मांगा खाना तो खुला राज़

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। यहां एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे से लटक रहा था। इस दौरान उसके दो बच्चे तीन दिनों तक भूखे प्यासे घर में ही रोते रहे। उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। जब बच्चों को भूख बर्दाश्त नहीं तो वो रोते हुए पड़ोस के घर में पहुंचे और उनसे खाना मांगा। बच्चों ने बताया कि पापा लटके हुए हैं और कुछ बोल नहीं रहे हैं।

इसके बाद पड़ोसियों ने बच्चों को खाना खिलाया और पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है मृतक मनोज की पत्नी झगड़ा होने के बाद गुस्सा होकर मायके चली गई थी। इसी वजह से अवसाद में आकर उसने ये कदम उठा लिया।

पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर का है। यहां मनोज ने 7 साल पहले दिल्ली की रहने वाली माया से लव मैरिज की थी। कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला फिर उसके बाद पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। बताया जा रहा है कि झगड़ा होने के बाद मनोज की पत्नी माया 5 दिन पहले अपने दोनों बच्चे 4 साल की बेटी और 6 साल के बेटे को छोड़कर चली गई थी जिसके बाद मनोज ने फांसी लगा ली। इस दौरान 3 दिनों तक बच्चे भूख से घर में ही तड़पते रहे। बच्चे तीन दिनों से मृत पिता के साथ रह रहे थे और उनको यह भी नहीं मालूम था कि उनके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब उनसे भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने पड़ोसी के घर जाकर उनसे खाना मांगा। इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH