City NewsUttar Pradeshलखनऊ

आंकड़ों में लखनऊ में 14 की कोरोना से मौत, लेकिन हकीकत है कुछ और

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ के हालात तो सबसे भयावह हैं। अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं, जिनको बेड मिल भी जा रहा है उनको आक्सीजन नहीं मिल पा रही है। आक्सीजन की कमी से बीते दिनों कई लोगों की मौत हो गई। इस बीच लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5682 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक 53475 एक्टिव केस लखनऊ में हैं। ये सरकारी आंकड़े हैं, लेकिन हकीकत इससे अलग है।

कानपुर में 1993 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर नौ लोगों की मौत हुई है। प्रयागराज में 1954 संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 ने दम तोड़ा है। वाराणसी में दस लोगों की मौत हुई है, यहां पर 1483 नए संक्रमित मिले हैं। बरेली में 1221, झांसी में 1084, गौतमबुद्धनगर में 1064, मुरादाबाद में 1061, गोरखपुर में 991, गाजियाबाद में 815, गाजीपुर में 742, लखीमपुर खीरी में 737, चंदौली में 610, ललितपुर में 580 तथा बाराबंकी में 572 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति तथा संजय गांधी पीजीआई के निदेशक व मेदांता लखनऊ के निदेशक भी संक्रमित हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ में भी बीते 24 घंटे में 5,682 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 2,25,236 लोगों का टेस्ट भी किया गया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH