Uttar Pradesh

आगरा में मेले का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा विधायक के जूते हो गए चोरी, नंगे पैर आए वापस

लखनऊ। भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के जूते चोरी हो गए। इसके बाद विधायक नंगे पैर तपती जमीन पर चलते दिखाई दिए। विधायक से जब जूते चोरी होने के बारे में पूछा गया, तो बोले- कोई गरीब होगा, पहन गया होगा। आगरा की फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ठीपुरी (धिमश्री) में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय जूते बाहर ही उतार दिए और मंदिर के अंदर चले गए। जब विधायक वापस आए, तो मंदिर के बाहर से उनके जूते गायब थे। ये देख सभी हैरान रह गए। जूते तलाशे गए, लेकिन नहीं मिले। इसके बाद विधायक नंगे पैर ही अपनी कार तक पहुंचे।

वहीं जब विधायक छोटे लाल वर्मा से इस बारे में पूछा गया तो कहते नजर आए कि किसी के पास जूते नहीं होंगे। वह ले गया होगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं विधायक जब बिना जूते के नंगे पैर तपती जमीन पर अपनी गाड़ी की ओर चले, तो वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH