Sports

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज की रैंकिंग में सुधार

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में मिताली राज ने 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मिताली इस पारी के बाद अब टॉप-5 बैटर्स में शामिल हो गई हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 वर्षीय बैटर मिताली ने 22 साल पूरे कर लिए हैं। भारत ने आठ विकेट पर 201 रन बनाए, जो कि वर्ल्ड चैम्पियन टीम के खिलाफ काफी नहीं था, लेकिन मिताली ने अकेले इस टोटल में 72 रन जोड़े थे।

भारत की किसी अन्य खिलाड़ी को रैंकिंग में हालांकि खास फायदा नहीं हुआ। ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97वां और गेंदबाजों में 88वां स्थान हासिल किया। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में पहले स्थान पर काबिज युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने वनडे रैंकिंग का आगाज 120वें स्थान के साथ किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 14 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी। रैंकिंग में टॉप पर काबिज इंग्लैंड की सलामी बैटर टैमी ब्यूमोंट ने अपना स्थान और मजबूत किया। इस मैच में नॉटआउट 87 रन की पारी से प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई इस खिलाड़ी ने 26 रेटिंग अंक हासिल किए, जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 791 हो गए। नताली साइवर नॉटआउट 74 रन की पारी से महिलाओं की लेटेस्ट रैंकिंग नौवें से आठवें पायदान पर आ गईं।

बॉलर्स की लिस्ट में आन्या श्रबसोले तीन स्थानों के सुधार के साथ आठवें जबकि टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर काबिज बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार स्थान के सुधार के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में मिताली और हरमनप्रीत कौर के विकेट सहित तीन बैटर्स को पवेलियन भेजा था। केट क्रॉस तीन स्थानों के सुधार के साथ 25वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH