Sports

इस न्यूज़ीलैंड की वेबसाइट ने विराट के गर्दन में पट्टा डालकर किया खिलाड़ी का अपमान

credits: Google

न्यूजीलैंड के खिलाडियों में शानदार खेल भावना और शांत रवैय्या आम बात है। हर टीम में सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपनी खेल भावना के लिए मिसाल बनते हैं लेकिन कीवी टीम के सारे ही खिलाड़ी एक से बढ़ कर एक है। ऐसे में यक़ीन करना मुश्किल है कि न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का अपमान किया है। न्यूजीलैंड की खेल वेबसाइट TheAccNZ ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसे देख आप को भी काफी बुरा लगेगा।

TheAccNZ वेबसाइट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक महिला ने आदमी के गले में पट्टा डाला हुआ है। इस फोटो में महिला को काइल जेमिसन बताया गया है वहीं जिस आदमी के गले में पट्टा है उसके आगे विराट कोहली का नाम लिखा है। ये फोटो एक बेहद ही भद्दे मजाक की तरह है जिसमें विराट कोहली का अपमान किया गया है।

बता दें TheAccNZ ने ये तस्वीर काइल जेमिसन के विराट कोहली को दोनों पारियों में आउट करने के बाद छापी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में जेमिसन ने विराट को LBW आउट किया था वहीं दूसरी पारी में उन्हें जेमिसन ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। जेमिसन की धारदार गेंदबाजी ही टीम इंडिया पर भारी पड़ी और न्यूजीलैंड टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बना।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH