एम्स का सर्वर हैक होने का मामला सामने आने के बाद साइबर हमलावरों ने भारत में अन्य स्वास्थ्य और अनुसंधान संगठनों की वेबसाइट और रोगी सूचना प्रणाली पर हमले तेज कर दिए हैं.
साइबर हैकर्स ने 24 घंटे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वेबसाइट पर 6000 से अधिक बार हमला करने की कोशिश की (Cyber attack on ICMR website).
एक अधिकारी ने बताया, ’30 नवंबर को साइबर हैकर्स ने 24 घंटे की अवधि में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वेबसाइट पर 6000 से अधिक बार हमला करने की कोशिश की.’ ये हमले कथित रैनसमवेयर हमले की पृष्ठभूमि में हुए जिसकी वजह से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ऑनलाइन सेवा बाधित हो गई थी.
हमलावरों के विवरण के बारे में अधिकारी ने कहा कि ‘आईसीएमआर वेबसाइट पर हमले हांगकांग स्थित ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस 103.152.220.133 से हुए थे. हालांकि वह सफल नहीं हो सके. हमने इस बारे में टीम को अलर्ट कर दिया है. अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं, तो हमलावर वेबसाइट की सुरक्षा में सेंध लगाने में सफल हो सकते थे.’