Business

एयरटेल के 128 रुपये वाला नए स्मार्ट रिचार्ज प्लान में मिलेगा ये फायदा

credits: Google

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज के सेगमेंट में एक बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है।128 रुपये वाले इस नए प्रीपेड पैक में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल के 128 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज में यूजर्स को किसी प्रकार के फायदे नहीं मिलेंगे, यानी आप इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग, एसएमएस और डेटा से जुड़े फायदों से महरूम रहेंगे। ऐसे में जो लोग सिर्फ वैलिडिटी के लिए एयरटेल का रिचार्ज पैक ढूंढ रहे हैं, उनके लिए नया प्लान आ गया है, जो कि 128 रुपये का है और इसमें उन्हें 28 दिनों की वैधता मिलेगी।

Airtel 128 Smart Recharge plan में चूंकि यूजर्स को वैधता छोड़कर और किसी तरह के फायदे नहीं मिलते हैं, ऐसे में उन्हें STD कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड, लोकल कॉलिंग के लिए एक रुपये प्रति मिनट, लोकल मेसेज के लिए प्रति मेसेज एक रुपये और नैशनल मेसेज के लिए 1.5 रुपये प्रति मेसेज चार्ज देने होंगे। इसके साथ ही उन्हें हर एमबी डेटा के लिए 50 पैसे चुकाने होंगे।

एयरटेल के 128 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज प्लान के साथ ही यूजर्स चाहें तो 49 रुपये और 79 रुपये वाला स्मार्ट प्लान ले सकते हैं। 49 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 38.52 रुपये टॉकटाइम के साथ ही 100MB डेटा और 2.5 पैसे प्रति मिनट लोकल-एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं 79 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 128 रुपये टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलते हैं। इसमें 60 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से नैशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH