International

कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कजाकिस्तान से रूस जा रहे एक विमान में बुधवार (25 दिसंबर) को अचानक से आग लग गई। इस हादसे में कुल 72 लोग सवार थे। इस विमान हादसे में अब मृतकों की संख्या 38 तक जा पहुंची है। कजाकिस्तान के मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बाकी लोगों को बचा लिया गया है। एक वीडियो में दिखाया गया है कि विमान तेजी से ऊंचाई से नीचे की ओर गिर रहा है और दाईं ओर झुकना शुरू कर देता है। बाद में यह एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया।

हादसे को लेकर रूसी एविएशन रेग्युलेटरी ने बताया कि विमान से पक्षी के टकराने की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में विमान पायलट की होशियारी की वजह से 30 से ज्यादा लोगों की जान बचा ली गई है। कजाकिस्तानी अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये हादसा अक्तौ शहर के नजदीक हुई थी जब विमान अपने निर्धारित रूट से भटक गया था।

मीडिया से बातचीत करते हुए अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि विमान में सवार लोगों में से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। कजाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि विमान हादस में अब तक मौत का आंकड़ा 38 तक जा पहुंचा है। कजाकिस्तान परिवहन मंत्रालय ने सोशल मीडिया के टेलीग्राम प्लेटफॉर्म पर लिखा है, “बाकू-ग्रोज़नी मार्ग पर चलने वाला एक विमान अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह अजरबैजान एयरलाइंस का विमान है।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH