NationalTop News

कांग्रेस नेता राजीव सातव का कोरोना से निधन, राहुल गांधी बोले- मैंने अपना दोस्त खो दिया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का निधन हो गया। वो कोरोना से संक्रमित थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वो पिछले 23 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है। वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को असली रूप दिया। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा। आज तक साथ चले पर आज राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी। अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH