Top NewsUttar Pradesh

कानपुर में LLB छात्र पर जानलेवा हमला, आंतें बाहर, दो उंगलियां कटी, लगे 14 टांके

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक एलएलबी छात्र पर मेडिकल स्टोर संचालक और उसके साथियों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना इतनी भयावह थी कि घायल छात्र की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय अभिजीत सिंह चंदेल, जो कानपुर विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है, दवा खरीदने के लिए घर के पास स्थित मां मेडिकल स्टोर पर गया था।

बताया जा रहा है कि दवा के भुगतान को लेकर उसका दुकान मालिक अमर सिंह से विवाद हो गया। बहस के दौरान अमर सिंह के भाई विजय सिंह और दो अन्य साथी प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल भी वहां मौजूद थे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अभिजीत पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने चापड़ से एक के बाद एक कई वार किए। हमले में अभिजीत का सिर फट गया, जबकि पेट में गंभीर चोट लगने से उसकी आंतें बाहर आ गईं। इतना ही नहीं, जब अभिजीत जान बचाने के लिए भागने लगा तो हमलावरों ने फिर उसे पकड़ लिया और उसके एक हाथ की दो उंगलियां काट दीं।संघर्ष के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने घायल अभिजीत को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उसका दो घंटे तक ऑपरेशन किया। उसके सिर में 14 टांके लगाए गए हैं और वह अभी भी गहन चिकित्सकीय निगरानी में है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि प्रिंस राज श्रीवास्तव नामक आरोपी पहले से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ रंगदारी और जमीन कब्जाने के मामले पहले से दर्ज हैं। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार के अनुसार, इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH