NationalTop News

केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कई सवाल उठाए हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस भाजपा द्वारा किए गए ‘गलत कामों’ का समर्थन करता है?

केजरीवाल ने पत्र में लिखा, “आदरणीय मोहन भागवत जी, प्रणाम. मुझे उम्मीद है कि आप स्वस्थ होंगे। मीडिया में खबरें हैं कि आरएसएस दिल्ली चुनावों में भाजपा के लिए वोट मांगने जा रहा है। क्या यह सही है? इससे पहले, लोग आपसे यह जानना चाहते हैं कि भाजपा द्वारा की गई गलत कार्रवाइयों का क्या आरएसएस समर्थन करता है?”

केजरीवाल ने भाजपा पर पैसे बांटने, दलितों, पूर्वांचलियों और अन्य वर्गों के वोटों में सेंध लगाने और जनतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने आरएसएस से तीन सवाल किए.

“क्या आरएसएस (RSS) वोट खरीदने का समर्थन करती है, जैसा कि BJP के नेता खुलेआम पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं?”

“क्या आरएसएस (RSS) इस प्रयास को समर्थन करती है जिसमें गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गीवासियों के वोटों में कटौती की जा रही है?”

“क्या आरएसएस (RSS) को लगता है कि BJP का यह कदम भारतीय जनतंत्र को कमजोर कर रहा है?”

केजरीवाल ने तीन महीने पहले भी मोहन भागवत को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट और भाजपा के अन्य मुद्दों पर सवाल उठाए थे. अब, दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान इस पत्र का महत्व और बढ़ गया है, क्योंकि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, और दिल्ली में चुनाव फरवरी में हो सकते हैं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH