PUBG मोबाइल इंडिया का देसी वर्शन, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया, एक विवाद में घिर गया है। इस सप्ताह यह गेम एक गंभीर आरोप के घेरे में पड़ गया, जब IGN इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया चीन में स्थित एक सर्वर पर कुछ यूसर्स का डेटा भेज रहा था।
IGN की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के खिलाड़ियों का डेटा चाइना मोबाइल कम्युनिकेशंस सर्वर पर भेजा जा रहा था और जिस सर्वर पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के खिलाड़ियों का डेटा भेजा गया था, वह चीनी राज्य के टेलीकॉम ऑपरेटर का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने भी Tencent सर्वर के साथ कनेक्शन स्थापित किया है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के डेवलपर क्राफ्टन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और घटना को स्वीकार करते हुए एक बयान जारी किया लेकिन कहा कि “गोपनीयता नीति के उल्लंघन में कोई डेटा साझा नहीं किया गया है।”