साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं से हर किसी को घायल कर रही हैं। उन्होंने अपना एक बेली डांस का वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।
देवोलीना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेली डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में उनका काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, इस डांस से प्यार हो गया है। अभी मैंने इस डांस को पूरी तरह से नहीं सीखा है।
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, अभी भी सीख रही हूं। बहुत जल्द मैं अपना डांस कोर्स पूरा करूं लूंगी, फिर आपके साथ एक और वीडियो शेयर करूंगी। तब आप लोग भी लुत्फ उठाना। देवोलीना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।