उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। माइलस्टोन 110 के पास चलती बस में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस धू-धूकर जलने लगी, लेकिन यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए खिड़की और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचा ली। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह घटना राया थाना क्षेत्र की है, जहां कानपुर से दिल्ली जा रही बस अचानक आग का गोला बन गई। आग लगते ही एक्सप्रेस-वे पर दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया गया कि बस में इजाज, अतुल, श्याम सिंह, सोनू, सरोज, उमा, अजय सोनी, शिवानी, आरती और दयाराम समेत कई यात्री सवार थे। समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले साल नवंबर में कानपुर में दिल्ली-वाराणसी स्लीपर बस में आग लगने की घटना सामने आई थी। उस दौरान भी यात्रियों को चलती बस से कूदकर जान बचानी पड़ी थी। पुलिसकर्मियों की मदद से फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।




