NationalTop News

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, GRAP-III लागू; AQI 390 दर्ज

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। शनिवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के स्तर के आधार पर दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में GRAP के तहत कदम उठाए जाते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक ऐसी प्रदूषित हवा में सांस लेने से फेफड़ों और हृदय पर गंभीर असर पड़ सकता है।

GRAP के चार चरण

GRAP के तहत वायु गुणवत्ता को चार चरणों में बांटा गया है—

चरण 1: खराब (AQI 201–300)

चरण 2: बहुत खराब (AQI 301–400)

चरण 3: गंभीर (AQI 401–450)

चरण 4: गंभीर से भी अधिक (AQI 450 से ऊपर)

जैसे-जैसे AQI बढ़ता है, वैसे-वैसे सख्त प्रतिबंध लागू किए जाते हैं और कई गतिविधियों पर रोक लगती है।

GRAP-III के तहत प्रतिबंध

GRAP-III के तहत गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्यों, पत्थर तोड़ने और खनन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में पुराने डीजल से चलने वाले मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। कक्षा 5 तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि दिल्ली-एनसीआर में कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी गई है।

वजीरपुर सबसे प्रदूषित

शनिवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वजीरपुर सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा, जहां AQI 443 दर्ज हुआ। इसके अलावा जहांगीरपुरी (439–442), विवेक विहार (437), आनंद विहार (435), गाजीपुर (435), रोहिणी (436), चांदनी चौक (419), बुराड़ी क्रॉसिंग (415) और आरके पुरम (404) में भी AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH