EntertainmentSportsTop News

‘बॉर्डर 2’ का खुमार अफगानिस्तान तक, राशिद खान का वीडियो वायरल, वरुण धवन–सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट

अफगानिस्तान के T20I कप्तान और स्टार ऑलराउंडर राशिद खान भी इन दिनों चर्चित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के जादू में रंगे नजर आ रहे हैं। राशिद ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म को सपोर्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो के जरिए वह सेलेब्रिटीज के एक वायरल इंस्टाग्राम ट्रेंड में शामिल हुए और साफ कहा कि वह यह फिल्म जरूर देखेंगे।

राशिद खान ने यह वीडियो अफगानिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज 2026 सीरीज के दौरान अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। वीडियो में वह दुबई में सड़क किनारे कोयले की आग पर भुट्टा भूनते हुए दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना बज रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा, लेकिन देखते हैं अगर मैं यह पोस्ट करता हूं तो क्या होता है।”

वीडियो वायरल होते ही बॉलीवुड से भी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने राशिद की पोस्ट पर कमेंट किए। अहान शेट्टी ने लिखा, “बहुत सारा प्यार भाई,” वहीं वरुण धवन ने कमेंट किया, “हां भाई।” सुनील शेट्टी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ये हुई ना बात।”

राशिद खान अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने इस ट्रेंड को फॉलो किया है। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी पहले ही फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐसा ही वीडियो शेयर कर चुके हैं। खास बात यह है कि केएल राहुल के साले अहान शेट्टी फिल्म के लीड एक्टर्स में से एक हैं।

बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जो गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह 1997 में आई सुपरहिट वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना ने दमदार अभिनय किया था। राशिद खान के वायरल वीडियो से इतना तो साफ है कि ‘बॉर्डर 2’ को लेकर न सिर्फ भारत, बल्कि अफगानिस्तान में भी जबरदस्त बज बना हुआ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH