मुंबई। बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थे। 52 साल के बिक्रमजीत कंवरपाल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आर्मी अफसर थे।
2003 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया। उनके निधन की खबर एक्टर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”आज सुबह कोरोना की वजह से मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। एक रिटायर आर्मी अफसर, कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सपोर्टिंग रोल्स निभाए थे। उनके परिवार और करीबियों को मेरी संवेदनाएं।”
एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, मनोज बाजपेयी ने लिखा, ”हे भगवान, कितना दुखद समाचार है। हम एक दूसरे को 14 सालों से जानते थे, 1971 फिल्म की शूटिंग पर हमारी पहचान हुई थी। बहुत हैरानी वाली खबर।”